HomeShare Market1 बोनस शेयर, स्टॉक का 10 हिस्सों में बंटवारा, आज अपर सर्किट...

1 बोनस शेयर, स्टॉक का 10 हिस्सों में बंटवारा, आज अपर सर्किट पर शेयर

ऐप पर पढ़ें

बीते एक साल के दौरान Axita Cotton ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने के साथ-साथ शेयरों का बंटवारा भी कर दिया है। कंपनी ने जनवरी 2022 में निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया था। इसके अलावा Axita Cotton ने साल के अंत में अपने शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा कर दिया था। अब खबर है कि कंपनी अपने शेयरों को ‘बायबैक’ करने जा रही है। इस एक खबर ने कंपनी के शेयरों में पंख लगा दिया है। Axita Cotton में शुक्रवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। 

23 मई को बोर्ड मीटिंग 

Axita Cotton की बोर्ड मीटिंग 23 मई 2023 को प्रस्तावित है। माना जा रहा है इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी ‘बायबैक’ के अपने ऐलान पर मुहर लगा दे। इसी एक आशंका ने शेयरों में तेजी ला दी। 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर 27.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। इससे पहले मल्टीबैगर स्टॉक Axita Cotton के शेयरों 16 मई 2023 को अपर सर्किट लगा था। 

5 दिन से अपर सर्किट पर है स्टॉक, फिर शेयरों का बंटवारा करेगी कंपनी! 

बीते 3 साल के दौरान कंपनी ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न 

20 मई 2020 को बीएसई में Axita Cotton के शेयर की कीमत 2.67 रुपये ही थी। तब से अबतक कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को 825 प्रतिशत से अधिक फायदा हो चुका है। बीते एक साल की बात करें तो Axita Cotton के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। 

निवेशकों के लिए कठिन रहा है पिछला 6 महीने 

बीते 6 महीने के दौरान यह स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हुआ है। इस दौरान Axita Cotton के शेयरों में 31 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 64 प्रतिशत तक टूट चुका है। यहां तक शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद Axita Cotton के शेयरों में लोअर सर्किट भी लग गया है। बता दें, Axita Cotton के शेयरों में 12 मई 2023 से लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular