ऐप पर पढ़ें
Bonus Share: स्मॉल कैप फाइनेंस स्टॉक अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने जा रही है। यह स्टॉक Ascom Leasing & Investments Ltd का है। कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग NSE को बताया कि वे 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली गई है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हर दो शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च 2023 को तय किया गया है। बता दें कि Ascom Leasing & Investments Ltd का मार्केट कैप 339.67 करोड़ रुपये है। इसका शेयर प्राइस 434.95 रुपये है।
कंपनी ने क्या कहा?
Ascom Leasing & Investments Ltd के निदेशक मंडल ने NSE को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) 2015 के विनियम 42 के अनुसार, हम बताते हैं कि कंपनी ने 1:2 के रेशियो में पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयर जारी करने के हकदार शेयरधारकों के लिए सोमवार, 6 मार्च, 2023 को “रिकॉर्ड डेट” के रूप में तय किया गया है। यानी हर दो शेयर पर कंपनी के 1 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे।”
Tata के इस पस्त शेयर में जबरदस्त हो रही खरीदारी, ₹61 के स्टॉक में लगा अपर सर्किट
3 महीने में 289.57% रिटर्न
एनएसई पर इस शेयर की कीमत 434.95 रुपये है। एनएसई के अनुसार, स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद से यानी 6 दिसंबर 2019 से मजबूत रिटर्न दिया है। 1 सप्ताह में स्टॉक ने 7.4%, 1 महीने में 27.53%, 3 महीने में लगभग 290%, 6 महीने में 421.21% और 1 साल में क्रमशः 873.04% का रिटर्न दिया है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शेयर का रिकॉर्ड 52 सप्ताह का लो प्राइस 33.40 रुपये और 52 सप्ताह का हाई प्राइस 434.95 रुपये प्रति शेयर है।