HomeShare Market1 बोनस शेयर देने का ऐलान, साथ ही MP से मिला करोड़ों...

1 बोनस शेयर देने का ऐलान, साथ ही MP से मिला करोड़ों रुपये का काम, तगड़ा फंड भी जुटाएगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Ltd) ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। यानी प्रत्येक 3 (तीन) शेयरों पर 1 (एक) नया इक्विटी बोनस शेयर जारी किया जाएगा। बोनस शेयरों को क्रेडिट करने की अनुमानित तारीख 25 सितंबर, 2023 है। 

इसके अलावा, कंपनी ने वित्तीय वर्ष के दौरान प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत सुरक्षित/असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी/संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य/कर-मुक्त डिबेंचर/बॉन्ड जारी करके घरेलू बाजार से 12,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी। इसके अलावा, कंपनी ने FY23 के लिए 8,800 करोड़ रुपये की कैपेक्स प्लान का ऐलान किया है। इसमें से 5,000 करोड़ रुपये आरटीएम (विनियमित टैरिफ तंत्र) परियोजनाओं पर और 3,800 करोड़ रुपये टीबीसीबी (टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली) परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।

 पैसा रखें तैयार…आ रहा है एक और बड़ी कंपनी का IPO, सेबी ने दी मंजूरी

इधर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 2 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ 251.30 रुपये पर थे। कंपनी ने बताया था कि उसे मध्य प्रदेश के नागदा में 85 मेगावाट सौर पीवी बिजली परियोजना के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। परियोजना की अनुमानित लागत 554.91 करोड़ रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular