HomeShare Market1 बोनस शेयर देने का ऐलान, कंपनी को ₹355 करोड़ का प्रॉफिट,...

1 बोनस शेयर देने का ऐलान, कंपनी को ₹355 करोड़ का प्रॉफिट, ₹702 पर आया शेयर

ऐप पर पढ़ें

Berger Paints India Ltd Bonus share 2023: बर्जर पेंट्स ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने 1:5 रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दे दी है। यह घोषणा पेंट निर्माता के जून तिमाही के नतीजों के साथ आई है। बर्जर पेंट्स (Berger Paints India Ltd) ने कहा कि तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.9 प्रतिशत बढ़कर 354.91 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 253.71 करोड़ रुपये था। कंपनी  के शेयर आज बुधवार को 1% गिरकर 702 रुपये पर बंद हुए हैं। 

रेवेन्यू में बढ़ोतरी
कंपनी का  रेवेन्यू  सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 3,029.51 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,759.70 करोड़ रुपये था। बर्जर पेंट्स ने कहा कि शहरी और ग्रामीण बाजारों में हेल्दी विकास के कारण डबल  डिजिट  की वॉल्यूम वृद्धि हुई। 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए एबिटा (अन्य आय को छोड़कर) 37.5 फीसदी बढ़कर  556.75 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 404.84 करोड़ रुपये था।

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, 20% चढ़ गया भाव, ₹24 का है शेयर

कंपनी ने क्या कहा
बर्जर पेंट्स के एमडी और सीईओ अभिजीत रॉय ने कहा, हम आम तौर पर परिचालन लाभ के 16-18 प्रतिशत के दायरे में हैं और पहली तिमाही का प्रदर्शन उस दायरे को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि  ऑटो जीआई और प्रोटेक्टिव डिवीजन ने उच्च आधार पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। देश विशेष के मुद्दों के कारण नेपाल में परिचालन का प्रदर्शन खराब रहा और आने वाली तिमाही में इसमें सुधार आएगा। हम नेटवर्क विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपने ब्रांडों में निवेश कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular