HomeShare Market1 बोनस शेयर देगी CPVC पाइप बनाने वाली कंपनी, Ex-Bonus डेट आज 

1 बोनस शेयर देगी CPVC पाइप बनाने वाली कंपनी, Ex-Bonus डेट आज 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Stock: बोनस स्टॉक की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। सीपीवीसी पाइप्स बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल पाइप्स मंगलवार को शेयर बाजार में एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है। सोमवार को एस्ट्रल के शेयर एनएसई में 1.39 प्रतिशत गिरकर 1878.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

एस्ट्रल पाइप्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है, “निवेशकों को हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी किया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2023 तय किया गया है।’’ यानी जिस किसी निवेशक का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा और उनके पास 3 शेयर होंगे तब उन्हें एक बोनस स्टॉक दिया जाएगा। 

600 रुपये के पार हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, स्टॉक मार्केट डेब्यू आज 

तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1267.80 करोड़ रुपये का था। जबकि एक साल पहले कंपनी का रेवन्यू दिसंबर तिमाही में 1102.70 करोड़ रुपये था। साल दर साल के हिसाब से कंपनी के रेवन्यू में 15 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का EBITDA बढ़कर 184.40 करोड़ रुपये का था। बता दें, टैक्स भुगतान के बाद कंपनी कंपनी का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 84.90 करोड़ रुपये रहा है। 

शेयर बाजार में क्या स्थिति है? 

निवेशकों के लिए पिछले कई महीने अच्छे नहीं रहे हैं। इस बोनस स्टॉक की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 1.39 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 2 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। एस्ट्रल पाइप्स का 52 वीक हाई 2654.80 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 1581.55 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular