HomeShare Market1 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक,...

1 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, हुआ ऐलान

ऐप पर पढ़ें

Bonus share & Stock Split: स्मॉल-कैप कंपनी आईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises) अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। IFL Enterprises का शेयर शुक्रवार को 1% से ज्यादा गिरकर 153.60 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने क्या कहा?
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया- कंपनी के निदेशक ने 30 मार्च 2023 को आयोजित बैठक में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट को मंजूरी दे दी है। स्प्लिट के तहत 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। वहीं, इसके लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 21 अप्रैल 2023 को तय किया है। इसके अलावा, कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयरों को जारी करने का भी ऐलान किया है। इसके तहत निवेशकों को मौजूदा 4 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा।

900 रुपये पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- दांव लगाने पर होगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लो

कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री
IFL एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को बीएसई पर ₹153.60 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹152.05 से 1.02% अधिक है। स्टॉक ने 1,66,726 शेयरों का कुल वॉल्यूम औसत और 1,27,934 शेयरों या 76.73% का डिलिवरेबल वॉल्यूम औसत दर्ज किया। स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 3,305.76% और पिछले तीन सालों के दौरान 1,817.60% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले साल की तुलना में स्टॉक का मल्टीबैगर रिटर्न 729.37% था और YTD, 2023 में इसमें 8.55% की वृद्धि हुई है। स्टॉक ने ₹187.20 के 52-सप्ताह के हाई (24/03/2023) को और (29/03/2022) को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹16.83 को टच कर लिया था। यानी मौजूदा बाजार प्राइस स्टॉक 1 साल के निचले स्तर से 812.65% ऊपर और हाल के 1 साल के हाई से 17.94% नीचे कारोबार कर रहा है। 

कंपनी के बारे में 
कंपनी दिल्ली बेस्ड एक पेपर ट्रेडिंग इंडस्ट्री है। यह निगम बॉन्ड, स्टॉक और अन्य फाइनेंस इंस्ट्रूमेंट्स को खरीदने और बेचने के कारोबार करती है। इसके साथ ही कंपनी तरह-तरह के पेपर और उससे जुड़े सामान डिस्ट्रीब्यूट करती है। इसका मार्केट कैप 279.43 करोड़ रुपये है। 

400 दिन की FD पर 7.60% तक का ब्याज, कल खत्म हो रही SBI की यह खास स्कीम, निवेश का आखिरी मौका

कंपनी की तिमाही नतीजे
बता दें कि IFL एंटरप्राइजेज को दिसंबर 2022 तिमाही में शुद्ध लाभ ₹0.15 करोड़ का हुआ था, जबकि दिसंबर 2021 की समाप्त तिमाही में ₹2.36 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। यानी कंपनी सालभर में घाटे से मुनाफे में आ गई है। Q3FY23 में, फर्म ने ₹0.50 करोड़ के संचालन से रेवेन्यू की जेनरेट किया यह Q3FY22 के ₹0.57 करोड़ के रेवेन्यू से 12.28% कम रहा। IFL Enterprises का EPS FY23 की तीसरी तिमाही में ₹0.08 Cr था, जबकि FY22 की इसी तिमाही में ₹7.87 का घाटा हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular