ऐप पर पढ़ें
Pyatm Share Price: पेटीएम के शेयर सरपट भागने के बाद आज फिर औंधे मुंह गिर गए। मंगलवार को पेटिएम के शेयर 8.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 578.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह एक खबर है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी की भारती एंटरप्राइजेज (एयरटेल) के चेयरमैन सुनील मित्तल पेटीएम के शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन मंगलवार को उन्होंने इस पूरी चर्चा को ही खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ेंः इस सस्ते आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका, 23 रुपये भाव
ईटी से बात करते हुए सुनील मित्तल ने बताया है कि वो पेटीएम से किसी तरह की बातचीत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताचीत के दौरान बताया कि वो ऐसी किसी योजना पर काम नहीं कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मेरा नाम लिया गया है लेकिन मैं कंफर्म करना चाहता हूं कि हम इस पर काम नहीं कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सॉफ्ट बैंक और चीन के अलीबाबा का ग्रुप पेटीएम से अपनी हिस्सेदारी घटा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार जिसमें वो धीरे-धीरे पेटीएम से बाहर निकलने की योजना पर काम कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों को बेचना उसी योजना का हिस्सा है।
यह एमएमसीजी कंपनी दे रही है 420 प्रतिशत का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
पेटीएम के घाटे वाली कंपनी है। लेकिन दिसंबर तिमाही कंपनी के लिए अच्छा रहा है। तीसरी तिमाही के दौरान इस फिनटेक कंपनी का घाटा घटकर 392 करोड़ रुपये हो गया। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस का पेटिएम पर भरोसा कायम है। इस ब्रोकरेज हाउस ने अपने कमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ के साथ 800 रुपये के टारगेट प्राइस की बात कही थी। ट्रेंडलिन के डाटा के अनुसार 11 में 9 एनालिस्ट बाय रेटिंग दे रहे हैं जबकि बचे 2 होल्ड रेटिंग दिए हैं। बता दें, पेटीएम 5.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार दोपहर में 597.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।