ऐप पर पढ़ें
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली के बीच मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के स्टॉक में 5 प्रतिशत तक की तेजी आई। यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर 640 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 4.74% की तेजी है। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 641 रुपये के स्तर को पार कर लिया था। आइए जानते हैं कि इस तेजी की वजह क्या है।
दरअसल, मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के बोर्ड ने 3:1 अनुपात से बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक शेयर के लिए 3 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसी मकसद से रिकॉर्ड डेट 22 मार्च 2023 तय की है।
बोनस शेयरों को बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 15 दिनों के भीतर यानी 27 मार्च 2023 को या उससे पहले जमा/भेज दिया जाएगा। बोनस जारी होने के बाद पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी 29,21,97,560 रुपये से बढ़कर 1,16,87,90,240 रुपये हो जाएगी।
बता दें कि मैगेलैनिक क्लाउड डिजिटल स्पेस में काम करती है। मैगेलैनिक क्लाउड यूरोप, यूएसए और एशिया में कार्यालय स्थानों के साथ कई ब्रांडों की अगुवाई करती है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 341.5% की वृद्धि के साथ 17.35 करोड़ रुपये रहा।