HomeShare Market1 पर 2 बोनस शेयर का ऐलान, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा...

1 पर 2 बोनस शेयर का ऐलान, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, ये है नया रिकॉर्ड डेट 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share & Stock Split: स्मॉल-कैप कंपनी कैप्टन पाइप्स लिमिटेड (Captain Pipes) अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने बोनस शेयर के साथ स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया था। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। साथ ही 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट भी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय हो गया था लेकिन अब इसे रिवाइज कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 2.78% गिरकर 700 रुपये पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप ₹325.40 करोड़ है।

कंपनी ने क्या कहा?
कैप्टन पाइप्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- 1 रुपये के फैस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का प्रस्ताव है। इसके अलावा कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 1 इक्विटी शेयरों के बदले 2 बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 2 मार्च, 2023 तय था लेकिन इसे रिवाइज करके 3 मार्च 2023 तक फिक्स्ड किया गया है।

100% तक टूट कर ₹1 पर आ गया शेयर, बर्बाद हो गए निवेशक, अब मुकेश अंबानी ने लगाया है दांव

कंपनी के शेयरों का हाल
कैप्टन पाइप्स के शेयर आज बीएसई पर ₹700.00 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹720.00 से 2.78% कम है। पिछले पांच सालों में इसने 1,328.57% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर की कीमत 49  रुपये से वर्तमान प्राइस तक उछल गई। पिछले तीन सालों में इसका शेयर प्राइस 25 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी इसने 2,700% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर ₹88 के बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। इस दौरान इसने 695.45% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को बेच रही सरकार, डी-मर्जर की मंजूरी के बाद रॉकेट बना शेयर, ₹122 पर आया भाव 

कंपनी का कारोबार क्या है?
बता दें कि कंपनी औद्योगिक क्षेत्र में काम करती है और यह कंपनी ड्रेनेज, प्लंबिंग और एग्री में उपयोग के लिए अलग-अलग तरह के पाइपिंग सॉल्युशन के लिए पीवीसी पाइपों के शीर्ष 10 निर्माताओं और निर्यातकों में से है। अन्य पाइपिंग समाधानों के बीच ड्रेनेज, प्लंबिंग और कृषि में उपयोग के लिए पीवीसी पाइपों के शीर्ष 10 उत्पादकों और निर्यातकों में से एक है। 


 

RELATED ARTICLES

Most Popular