ऐप पर पढ़ें
आउटसोर्सिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS Internationl Services) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर गुरुवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। एक्स-बोनस डेट पर कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को करीब 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 52 हफ्ते के अपने नए हाई 198.20 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल, कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 191 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
10 दिसंबर है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS Internationl Services) ने बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट 10 दिसंबर 2022 फिक्स की है। 10 दिसंबर को वीकेंड है और मार्केट इस दिन बंद रहेगा। ऐसे में जिन इनवेस्टर्स का नाम 9 दिसंबर के आखिर में कंपनी की रिकॉर्ड बुक में रहेगा, उन्हें बोनस शेयर मिलेगा। यानी, बोनस शेयर पाने के लिए बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर आपके डीमैट अकाउंट में शुक्रवार को कारोबार खत्म होने तक होने चाहिए।
यह भी पढ़ें- Infosys ने की अपने ही शेयर बेचने की शुरुआत, 1900 रुपये के पार जाएगा भाव!
इस साल अब तक शेयरों में 300% से ज्यादा की तेजी
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में इस साल अब तक 303 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 47.36 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 दिसंबर 2022 को बीएसई में 191 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 42 हफ्ते का लो लेवल 46.25 रुपये है। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का मार्केट कैप करीब 7845 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में 7 दिन में पैसे हुए डबल, 23 रुपये से बढ़कर 48 हुआ भाव, हर दिन लग रहा अपर सर्किट
6 महीने में 98% चढ़ गए कंपनी के शेयर
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS Internationl Services) के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 98 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 9 जून 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 96.48 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 दिसंबर 2022 को 191 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक साल में बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में करीब 294 पर्सेंट का उछाल आया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।