ऐप पर पढ़ें
Bonus Share: स्मॉल कैप कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसके लिए आज सोमवार को रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया है। रिकॉर्ड डेट 18 जनवरी, 2023 को तय किया गया। 52 वीक लो से कंपनी के शेयर 217% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 906 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि इस कंपनी का मार्केट कैप 1,638.32 करोड़ रुपये है। कंपनी बिजली सेक्टर में काम करती है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के निदेशक मंडल ने आज एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “नियम के मुताबिक कंपनी इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर देगी। कंपनी ने सदस्यों के नाम निर्धारित करने के उद्देश्य से बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में तय किया है।”
यह भी पढ़ें- 4 IPO ने निवेशकों के पैसे किए डबल, इसी साल हुई लिस्टिंग, 178% तक का रिटर्न, आपने लगाया था दांव?
कंपनी के शेयरों का हाल
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज ₹906 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹898.85 से 0.80% अधिक है। स्टॉक ने (01-दिसंबर-2022) को ₹975.00 के 52-सप्ताह के हाई और (21-दिसंबर-2021) को ₹285.00 के 52-वीक के निचले स्तर को छू लिया था। इस हिसाब से स्टॉक वर्तमान में अपने निचले स्तर से 217.89% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, हाल के फ्रेश 1 साल हाई से 7.07% नीचे कारोबार कर रहा है।