ऐप पर पढ़ें
Bonus Share: स्मॉल कैप कंपनी इनोवाना थिंकलैब्स लिमिटेड (Innovana Thinklabs Limited) के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट थे। कंपनी के शेयर 580.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि शेयरों में यह तेजी 1:1 बोनस शेयर के ऐलान के बाद देखी जा रही है। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर एक एक्स्ट्रा शेयर देने का ऐलान किया।
कंपनी ने क्या कहा?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी ने कहा कि 14 फरवरी को बोर्ड मीटिंग में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर पर विचार किया गया और इसे अप्रूव किया गया। साथ ही इनोवाना थिंकलैब्स लिमिटेड ने 15 मार्च, 2023 को होने वाली सालाना आम बैठक की सूचना के संबंध में एक्सचेंज को सूचित किया है।
50% सस्ते भाव पर मिल रहा अडानी का यह दिग्गज शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी खरीद कर जमा कर लें
कंपनी के शेयरों का हाल
गुरुवार को एनएसई पर यह टॉप गेनर्स में से एक था। इनोवाना थिंकलैब्स लिमिटेड के शेयरों ने अपर सर्किट में बंद हुआ था। यह 5 प्रतिशत बढ़कर 553.25 रुपये प्रति शेयर हो गया था। आज शुक्रवार को भी शेयर अपर सर्किट में हैं। बता दें कि इस शेयर ने 6 महीने में 115.69 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल में इसने 409.56% का रिटर्न और 5 साल में 501.59% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि इनोवाना थिंकलैब्स लिमिटेड सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपमेंट कारोबार में सक्रिय है।