ऐप पर पढ़ें
Bonus Share 2023: वीर ग्लोबल इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Veer Global Infraconstruction) के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा फायदा होने वाला है। कंपनी के अपने इलिजिबल निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी हर एक शेयर पर कंपनी के एक शेयर अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2023 तय किया गया। पहले इसका रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त था। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 20% चढ़ गया था। कंपनी के शेयर 206.40 रुपये पर बंद हुए थे।
कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 18% तक चढ़ गए। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 14.97% और पिछले एक साल में 27.33% चढ़ा है। पांच सालों में यह शेयर 701.86% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 25 रुपये से बढ़कर 206.40 रुपये हो गई है। BSE पर इसका 52 वीक हाई प्राइस 234.01 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 128.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 167.63 करोड़ रुपये का है।
88% टूटकर ₹37 आ गया यह शेयर, अब दिवालिया प्रोसेस पर लगी रोक, रॉकेट बना स्टॉक
कंपनी के बारे में
वीर ग्लोबल इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी ने मुंबई, वसई, विरार, उमरोली, बोइसर और शहादा में ऐतिहासिक विकास किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 11.45 करोड़ रुपये का शुद्ध रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2012 में यह 7.82 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध खर्च 10.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह 7.31 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2013 में 0.72 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2012 में यह 0.39 करोड़ रुपये था। वीर ग्लोबल इंफ्राकंस्ट्रक्शन का ईपीएस वित्त वर्ष 2023 में 0.97 रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह 0.54 रुपये था।