HomeShare Market1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही डिविडेंड भी,...

1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही डिविडेंड भी, ऐलान बाद बिखरा शेयर, लगा लोअर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Bonus share & dividend: टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी Nettlinx Ltd ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर और डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए। बीएसई इंडेक्स पर इस शेयर में लोअर सर्किट लग गया और यह 216.35 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का क्या है ऐलान
बीएसई को Nettlinx Ltd ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1:1 के अनुपात से बोनस शेयर के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा-बोनस उन शेयरधारकों को जमा किया जाएगा जिनके पास बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाने वाली रिकॉर्ड तिथि के अनुसार इक्विटी शेयर होंगे। हालांकि, कंपनी द्वारा रिकॉर्ड तिथि तय नहीं की गई है। वहीं, कंपनी ने डिविडेंड देने की भी मंजूरी दी है। डिविडेंड के लिए 17 मार्च, 2023 को “रिकॉर्ड तिथि” के रूप में निर्धारित किया गया है।

₹1500 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, कभी 15 रुपये था भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा

बीते 1 मार्च को Nettlinx Ltd के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 272 रुपये को टच किया था। वहीं, 30 जून 2022 को शेयर ने 53.50 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। यह 52 सप्ताह का निचला स्तर है। इसका मार्केट कैपिटल 248.01 करोड़ रुपये है।

 मुनाफे वाली एग्री कंपनी का आ रहा IPO, दांव लगाने का मौका, पैसा रखिए तैयार

शेयरों का हाल
Nettlinx Ltd के शेयर ने पिछले 1 महीने में 106%, पिछले 3 महीने में 163%, पिछले 6 महीने में 161% और पिछले 1 साल में 158% रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इस शेयर ने 822% का रिटर्न दिया है। बता दें कि Nettlinx Group की एक इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी ने अपना इंटरनेट सर्विस 1999 में शुरू किया था। Nettlinx, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उद्यमों को अत्याधुनिक प्रबंधित नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular