HomeShare Market1 दशक के बाद आ रहा है टाटा के किसी कंपनी का...

1 दशक के बाद आ रहा है टाटा के किसी कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹265 से ₹320 संभव! GMP ने मचाया गदर

ऐप पर पढ़ें

Tata Technologies IPO: लगभग 2 दशक के बाद एक बार टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। इसी वजह से निवेशकों में इसकी खूब चर्चा है। हम बात कर रहे हैं टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की। कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी सेबी की तरफ से मिल गई है। उम्मीद है अगस्त महीने के अंत में या फिर सितंबर में टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (IPO) प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं कि क्या-क्या रिस्क जुड़ा है साथ ही आईपीओ को लेकर क्या संभावनाएं हैं? 

सरकारी कंपनी ने किया बोनस शेयर बांंटने का ऐलान, कीमत 100 रुपये से भी कम 

क्या है जीएमपी? (Tata Technologies IPO GMP Today)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी के शेयर 105 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहे हैं। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते जीएमपी में तेजी है। जोकि एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। बता दें, पिछले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का जीएमपी 89 रुपये था। 

क्या हो सकता है प्राइस बैंड? (Tata Technologies IPO Price Band)

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता कहते हैं, “Cyient का मार्केट कैप 12000 करोड़ रुपये का है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने 405,668,530 शेयरों का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपये के आस-पास हो सकता है। लेकिन अगर कंपनी ने 10 से 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया तो आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 270 रुपये तक हो सकता है। लेकिन अगर कंपनी को लगा कि मार्केट में आईपीओ को लेकर रिस्पॉस बना है तो आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 320 रुपये तक हो सकता है।”

गदर काटने को तैयार एक और आईपीओ, धमाकेदार होगी लिस्टिंंग! जानें जीएमपी 

क्या है रिस्क? (Tata Technologies IPO Analysis)

1- कंपनी का बड़ा रेवन्यू सिर्फ 5 कस्टमर के जरिए आता है। 
2- कंपनी का रेवन्यू ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से अधिक आता है। ऐसे में कंपनी सेक्टर का प्रदर्शन कंपनी के कैश फ्लो, रेवन्यू पर अधिक असर डालेगा। 
3- ईवी सेक्टर की अनिश्चितताएं कैश फ्लो और ऑपरेशन पर प्रभाव डाल सकती हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular