ऐप पर पढ़ें
दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla Share Price) के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 7 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह एक जांच बनी है। शेयर बाजार को दी जानकारी में सिप्ला ने बताया है कि यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्र्ग्स एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने पीतमपुरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की है। इस खबर की जानकारी जैसे ही निवेशकों को मिली उसके बाद से शेयरों में गिरावट देखी गई।
यह भी पढ़ेंः 21 महीने बाद टाटा ग्रुप की इस कंपनी की चमकी किस्मत, एक्सपर्ट बोले 540 तक जाएगा भाव
क्या है पूरा मामला?
सिप्ला के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार 6 से 17 फरवरी तक USFDA ने पीतमपुरा प्लांट की जांच की थी। फॉर्म 483 के तहत 8 निरिक्षण संबंधी सलाह मिले हैं। इसी एक खबर ने शेयर बाजार में कंपनी की सेहत पर बुरा असर डाल दिया है। दोपहर 2.40 मिनट पर सिप्ला के एक शेयर का भाव बीएसई में 6.20 प्रतिशत की गिराट के साथ 962.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
सरकारी कंपनी की धमाकेदार एंट्री से निवेशक खुश, शेयर खरीदने की मची होड़, अपर सर्किट पर स्टॉक
कंपनी के शेयर आज 956.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। जोकि जुलाई 2022 के बाद सिप्ला का अबतक का शेयर बाजार में सबसे निचला स्तर है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताने वाले निवेशक अबतक होल्ड करने पर लगभग 6 प्रतिशत के नुकसान में हैं। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो 880 रुपये है।