HomeShare Market1 जनवरी को बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा रेलवे का यह...

1 जनवरी को बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा रेलवे का यह शेयर, 9% चढ़ा भाव, तेजी के पीछे बड़ी वजह

ऐप पर पढ़ें

Railway Stock: निवेशकों के लिए पिछले साल रेल स्टॉक्स ने भर-भर कर रिटर्न दिया था। 2024 के पहले दिन भी एक रेल स्टॉक ने शेयर बाजार में धूम मचा कर रखा है। रेल टेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation) के शेयरों में आज 9.88 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। यह शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी क्यों आई आइए विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं। 

कंपनी को मिला 120 करोड़ रुपये का काम 

रेल टेल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से 120.45 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी ने 28 दिसंबर को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले कंपनी ने 27 दिसंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उन्हें 76.19 करोड़ रुपये का काम मिला है। 

52 वीक हाई पर शेयर 

रेल टेल के निवेशकों के लिए पिछला साल खुशियों से भरा रहा। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 180 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान निफ्टी-50 में महज 19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। बीते दो कारोबारी दिनों में यह रेलवे स्टॉक 23 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। 

सोमवार यानी 1 जनवरी को कंपनी के शेयर बीएसई में 340.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद रेलवे का यह शेयर 371.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह रेल टेल कॉरपोरेशन का 52 वीक हाई भी है। बता दें, कंपनी का बीएसई में 52 वीक लो लेवल 96.20 रुपये प्रति शेयर है। 

तिमाही बहिखाता कितना मजबूत? 

रेल टेल कॉरपोरेशन का सितंबर तिमाही में कुल रेवन्यू 613 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 40.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान इस रेलवे सेक्टर कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 करोड़ रुपये रहा था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular