ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में आज कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) के शेयरों को बेचने की हड़बड़ी मची है। जिस वजह से मंगलवार को यह स्टॉक 11 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के शेयरों की कीमतों में इस गिरावट की बड़ी वजह एक ब्लॉक डील मानी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के एक निवेशक ने अपनी हिस्सेदारी घटाने का फैसला किया है।
बीएसई में सुबह 10.40 मिनट पर कल्याण जेवलर्स के शेयर का भाव 9.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.50 रुपये के लेवल पर आकर ट्रेड कर रहा था। एनएसई में कंपनी के डाटा के अनुसार 5 लाख 80 हजार शेयरों के मालिकाना हक में बदलाव हुआ है। जोकि कंपनी की कुल इक्विटी का 0.56 प्रतिशत है।
1 शेयर पर 81 रुपये का डिविडेंड, आज फिर हो सकता है बड़ा ऐलान
सीएनबीसी टीवी-1 की रिपोर्ट के मुताबकि वारबर्ग पिनकस की सब्सिडियरी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने कल्याण जेवलर्स में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच दिया है। कल्याण जेवलर्स में यह कंपनी एक अहम हिस्सेदार है। 31 दिसंबर 2022 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार हाईडेल इन्वेस्टमेंट की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 26.36 प्रतिशत थी।
अडानी के लौटे अच्छे दिन, फिर से भरने लगा एलआईसी का खजाना
कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान निफ्टी-50 में महज 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कल्याण जेवल्स का रिकॉर्ड हाई 134.20 रुपये है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजार में 26 मार्च 2021 को डेब्यू किया था। तब कंपनी का इश्यू प्राइस 87 रुपये था।