HomeShare Market1 को 5 शेयर में बांटेगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ...

1 को 5 शेयर में बांटेगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, रॉकेट की तरह बढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी RO Jewels ने स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। RO Jewels ने अपने प्रस्तावित स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि 18 मार्च तय की है। कंपनी ने पहले अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने की घोषणा की थी। मतलब है कि कंपनी 1 शेयर को 5 टुकड़ों में बांटने वाली है। बता दें कि स्टॉक विभाजन आमतौर पर बाजार में स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके जरिए निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश होती है। हालांकि, निवेशकों के पोर्टफोलियो पर इसका असर नहीं पड़ता है।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका शेयर: बता दें कि RO Jewels के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में कंपनी के शेयर में 621% की भारी बढ़ोतरी हुई है। दो साल में इस शेयर ने निवेशकों को 363.73% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक शेयर 47.03% नीचे है। बीते एक हफ्ते में शेयर से निवेशकों को 27.49% का रिटर्न मिला है।

शेयर का क्या है भाव: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई इंडेक्स पर RO Jewels के शेयर का भाव 32.60 रुपये था। यह शेयर 4.99% की तेजी के साथ बंद हुआ। RO Jewels अहमदाबाद से बाहर स्थित सोने और चांदी की चेन के थोक कारोबार में लगा हुआ है।

यह प्रमुख रूप से सर्राफा बाजार के माध्यम से और आंशिक रूप से अहमदाबाद के स्थानीय बाजारों से सोना और चांदी खरीदता है। RO Jewels ने दिसंबर तिमाही के लिए 105 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जबकि इसी अवधि के दौरान शुद्ध लाभ 35 करोड़ रुपये रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular