HomeShare Market1 इस्तीफा और शेयर बाजार में मची खलबली! इस कंपनी का निवेशक...

1 इस्तीफा और शेयर बाजार में मची खलबली! इस कंपनी का निवेशक छोड़ रहे साथ, गिरा भाव 

ऐप पर पढ़ें

इंफोसिस (Infosys Stock) के शेयरों में पिछले एक साल से गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन पिछले हफ्ते हुए एक इस्तीफे ने खलबली मचा दी है। जिसके बाद दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक टूट गए। बता दें, आज यानी मंगलवार को इंफोसिस के शेयर 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए। आज दोपहर 12.25 बजे इंफोसिस के शेयर 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 1426.35 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

किसने दिया है इस्तीफा? 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि कंपनी के प्रेसीडेंट मोहित जोशी ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 11 मार्च 2023 से प्रभावी रहेगा। 9 जून 2023 को मोहित जोशी का कंपनी में आखिरी दिन रहेगा। बीते 3 महीने के दौरान यह दूसरा सबसे बड़ा इस्तीफा है। इस खबर ने शेयर बाजार में खलबली मचा दी है। बता दें, मोहित जोशी के पास कई जिम्मेदारियां थी। मोहित इंफोसिस के साथ अगस्त 2016 में जुड़े थे। 

यह भी पढ़ेंः पहले दिन 45 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ यह आईपीओ, आज भी दांव लगाने का मौका 

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में 11 प्रतिशत तक लुढ़क गए। जबकि इस दौरान सेंसेक्स महज 5 प्रतिशत ही गिरा है। बीता एक साल इस आईटी कंपनी के निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स महज 2.6 प्रतिशत नीचे आया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular