ऐप पर पढ़ें
वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet Share) को लेकर आज एक अच्छी खबर आई है। कंपनी ने आज शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि FTAI Aviation से उन्हें 20 इंजन लीज पर मिलेंगे। यह खबर जब शेयर बाजार को मिली तो कंपनी के शेयरों की लूट मच गई। गुरुवार को कंपनी के शेयरों 7.4 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
IPO की ड्रीम लिस्टिंग, पहले दिन ही निवेशकों का पैसा डबल
शेयर बाजार में आज सुबह कंपनी के शेयर बीएसई में 26.81 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन देखते ही देखते यह 29 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, शाम को बाजार बंद होने के समय 4.41 प्रतिशत की तेजी के साथ स्पाइजेट के एक शेयर का भाव 27.94 रुपये के लेवल पर आ गया।
कंपनी ने अपनी इस साझेदारी पर कहा है कि इससे मेंटनेंस खर्च में कटौती देखने को मिलेगी। जिससे एयरलाइन की ओवरआल परफॉर्मेंस बेहतर होगी। कंपनी ने कहा है कि पहले इंजन का उपयोग अगले 2 से 3 महीने में किया जाएगा। कंपनी के एमडी और चेयरमैन अजय सिंह ने इस मौके पर कहा है कि धीरे लेकिन हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः 500 रुपये के नोट होंगे वापस और 1000 रुपये के नए नोट होंगे जारी? जानें सच्चाई
पिछले दिनों स्पाइसजेट की प्रतिद्वंदी कंपनी गो एयर दिवाला होने के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद स्पाईस जेट के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी में अपने 52 वीक 23 रुपये के लेवल पर आ गई थी। बता दें, स्पाइस जेट का 52 वीक हाई 52.40 रुपये है।