ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में शुक्रवार को WPIL LTD के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। एक खबर की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। पिछले 65 सालों से पंप्स और पंपिंग सिस्टम का उत्पादन और उसे लगाने वाली कंपनी को मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस के बाद कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे।
एलआईसी और अडानी ग्रुप के बीच हुई बड़ी मीटिंग, जानें क्या निकला नतीजा?
शेयर बाजार को दी जानकारी में WPIL LTD ने बताया है, “कंपनी को 4 पेज का लेटर ऑफ एक्टेपसेंस मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित की तरफ से मिला है। कंपनी को 1225 करोड़ रुपये की स्कीम को 24 महीने के अंदर पूरा करना है।” बता दें, कंपनी भारत के बाहर यूके, इटली, फ्रांस, स्विटजरलैंड, साउथ अफ्रीका, जांबिया, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड में कारोबार कर रही है।
2 पर 1 बोनस शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल
बीएसई में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद WPIL LTD के शेयर का भाव शुक्रवार को 2038.85 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों 79 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिन निवेशकों ने पैसा लगाकर अबतक होल्ड किया होगा उनका रिटर्न 57.73 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2038.85 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, 52 वीक लो 830 रुपये है। WPIL LTD का मार्केट कैप 1991.36 करोड़ रुपये है।