HomeShare Market1 अच्छी खबर और चढ़ने लगे इस बैंक के शेयर, 40% उछला...

1 अच्छी खबर और चढ़ने लगे इस बैंक के शेयर, 40% उछला भाव, अरसे बाद निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने शेयरों के गिरने के बाद स्विस सेंट्रल बैंक (केंद्रीय बैंक) से 54 अरब डॉलर तक का कर्ज लेगा। क्रेडिट सुइस ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया है। क्रेडिट सुइस ने कहा कि वह स्विस सेंट्रल बैंक से 50 अरब फ्रैंक (53.7 अरब अमेरिकी डॉलर) तक कर्ज लेने के विकल्प का इस्तेमाल करेगा। ब्लूबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही निवेशकों को इस खबर की जानकारी मिली कंपनी के शेयरों खरीदार बढ़ गए। जिस वजह से स्टॉक का भाव 40 प्रतिशत बढ़ गया।

बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़

बैंक ने कहा, ”यह अतिरिक्त नकदी क्रेडिट सुइस के मुख्य कारोबार और ग्राहकों का समर्थन करेगी। ग्राहकों की जरूरतों के लिए बैंक को सरल और अधिक केंद्रित व्यवस्था वाला बनाया जा रहा है।” अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के हालिया पतन के बाद क्रेडिट सुइस के शेयरों में बुधवार को करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

क्रेडिट सुइस की स्थिति पिछले कुछ महीनों से काफी खराब है। बैंक वित्तीय अनिमित्तओं को लेकर सवालों के घेरे में है। जिस वजह से इसके टॉप मैनेजमेंट में बदलाव भी किया गया है। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सउदी के बैंक ने भी स्विटजर लैंड बैंक को मदद करने से इंकार कर दिया है। बता दें, सउदी के बैंक की हिस्सेदारी क्रेडिट सुइस में 9 प्रतिशत से अधिक है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular