HomeShare Market1 अच्छी खबर और अडानी पावर के शेयरों की खरीदने की मची...

1 अच्छी खबर और अडानी पावर के शेयरों की खरीदने की मची होड़, 7वें दिन भी लगा अपर सर्किट 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में एक बार फिर अपर सर्किट लग गया था। जिसकी वजह से अडानी पावर के एक शेयर का भाव 196.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, इससे पहले कंपनी को लेकर एक अच्छी खबर मंगलवार की रात को आई थी। 

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार अडानी पॉवर में 6 कंपनियों का मर्जर हुआ है। ये 6 कंपनियां अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड, अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड, उड्डपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, रायपुर एनर्जेन लिमिटेड, रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड और अडानी पावर (मुंद्रा) लिमिटेड शामिल हैं। बता दें, ये सभी समूह की सब्सिडियरी कंपनियां हैं। 

यह भी पढ़ेंः 74 गुना सब्सक्राइब हुआ यह आईपीओ, ग्रे मार्केट से आई गुड न्यूज, आज भी लगा  सकते हैं पैसा 

27 फरवरी से लग रहा है अपर सर्किट 

शेयर बाजार में आज 7वां कारोबारी दिन हैं जब कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। 27 फरवरी से अबतक कंपनी के शेयरों में 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में तमाम उतार और चढ़ाव के बीच कंपनी के शेयर का भाव 12.82 प्रतिशत तक बढ़ गया है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद भी 6 महीने पहले अडानी पावर में इंवेस्ट करने वाले निवेशकों को अबतक 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। शेयर बाजार में अडानी पावर का 52 वीक हाई 432.50 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 119.60 रुपये प्रति शेयर है। 

400 प्रतिशत रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट में बदलाव

RELATED ARTICLES

Most Popular