HomeShare Market₹958 पर जाएगा भाव अडानी का यह शेयर, Q1 में 80% बढ़...

₹958 पर जाएगा भाव अडानी का यह शेयर, Q1 में 80% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, एक्सपर्ट बुलिश

ऐप पर पढ़ें

Adani Port Q1 2023: अडानी समूह (Adani group) की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 80 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,119.38 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,177.46 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। 

इनकम 6631.23 करोड़ रुपये रहा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) की कुल आय जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,631.23 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,526.19 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च घटकर आलोच्य तिमाही में कम होकर 4,065.24 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,438.32 करोड़ रुपये था।

₹55 का शेयर बढ़कर ₹587 के हाई पर पहुंच गया, 900% का दिया रिटर्न, 1:1 बोनस शेयर का आज एक्स-डेट 

कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश
कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 1% चढ़कर 783 रुपये पर बंद हुए हैं। एक्सपर्ट भी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसका टारगेट प्राइस 805 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। इसका स्टॉप लॉस 743 रुपये का है। इधर, नुवामा ने अडानी पोर्ट पर 958 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। आज बुधवार को कंपनी के शेयर 787.35 रुपये पर आ गए।

(एसेंजी इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular