ऐप पर पढ़ें
Page industries share: जॉकी इनर वियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर (Page industries share) आज सोमवार को इंट्रा डे ट्रेड में 2 पर्सेंट से अधिक यानी 922 रुपये गिर गए थे। इसका दिनभर का हाई 37051.70 रुपये और दिनभर का लो 36129.15 रुपये रहा। बता दें कि एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही ने नतीजें जारी किए हैं। हाल ही में 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 600% का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसने 48,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी को बनाए रखा है।
15 मार्च को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹99, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी
दिसंबर तिमाही के नतीजें
दिसंबर 2022 में शुद्ध बिक्री 2.81% बढ़कर 1,223.26 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2021 में यह 1,189.80 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्राॅफिट 29% तक गिर गया और 123.73 करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले यह दिसंबर 2021 में 174.57 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2022 में एबिटा 194.40 करोड़ रुपये से 24.61% कम हो गया। जबकि दिसंबर 2021 में 257.87 करोड़ रुपये था।
2007 में आया था IPO
आपको बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक मार्च 2007 में अपनी लिस्टिंग के बाद से 15 सालों में लगभग 9938.23% से अधिक बढ़ गया है। इसका इसका शेयर प्राइस ₹395 था। उसी साल मार्च 2007 में यह शेयर ₹270 प्रति शेयर स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। वर्तमान में इसकी कीमत 36,259 रुपये प्रति शेयर है।
इन पस्त शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट, बढ़ेगा भाव, 42% तक चढ़ सकते हैं शेयर
कंपनी का कारोबार
पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर के निर्माण और रिटेल सेल में शामिल है। कंपनी के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात में जॉकी इंटरनेशनल का विशेष लाइसेंसधारी है। यह भारत में स्पीडो ब्रांड के निर्माण, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड का विशेष लाइसेंसधारी भी है।