HomeShare Market₹900 तक गिरकर जा सकता है अडानी का ₹4100 वाला यह शेयर, एक्सपर्ट...

₹900 तक गिरकर जा सकता है अडानी का ₹4100 वाला यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी मत खरीदें

ऐप पर पढ़ें

Adani Enterprises Share: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल बेहाल है। कंपनी के शेयर लगातार टूट रहे हैं और मार्केट जानकारों के मुताबिक, शेयरों में अभी और गिरावट आ सकती है। अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर महीने भर में अपने ऑल टाइम हाई 4189 रुपये से लगभग 73% गिर चुका है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 7.6% गिरकर 1103 रुपये पर पहुंच गए थे। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
IIFL सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अभी सेलिंग प्रेशर में हैं। निवेशकों को फिलहाल इसकी खरीदारी से बचना चाहिए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1000 रुपये के लेवल को तोड़ेगा। यह 900-950 रुपये तक के स्तर तक जा सकता है। तब इसे एक्युमुलेट करना चाहिए। 

रिलायंस नाम का एक गुमनाम शेयर मचा रहा बाजार में धमाल, आज 20% चढ़ गया भाव, निवेशक मालामाल

शेयरों का हाल
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अब तक लगभग 70% तक टूट गए हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 63% तक लुढ़क गए। वहीं, पिछले पांच दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 25% तक गिर गए हैं। इसका 52 वीक हाई 4,189.55 रुपये है, इसे कंपनी ने 1/12/2022 तारीख को टच किया था। वहीं, इसका 52 वीक लो प्राइस 1,017.10 रुपये है, यह हाल ही में 3 फरवरी को पहुंचा था। इसका मार्केट कैप 1,37,746.34 करोड़ रुपये है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular