HomeShare Market₹90 IPO का इश्यू प्राइस, 65 रुपये का मुनाफा! अभी आज और...

₹90 IPO का इश्यू प्राइस, 65 रुपये का मुनाफा! अभी आज और कल लगा सकते हैं दांव 

ऐप पर पढ़ें

अगर आप छोटी कंपनियों में निवेश के जरिए पैसा बनाना चाहते हैं तो फिर यह सुनहरा वक्त है। एक के बाद एक कई एसएमई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। अच्छी बात यह है कि इन एसएमई आईपीओ को निवशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉस मिल रहा है। All E Technologies उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक है। इस एसएमई कंपनी का आईपीओ 9 दिसंबर को ओपन हुआ था। और इसे 11 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। 

क्या है जीएमपी? (All E Technologies GMP Today)

आईपीओ वॉच वेबसाइट के अनुसार ग्रे मार्केट में All E Technologies का आईपीओ 65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन के मजबूत लिस्टिंग का ओर इशारा कर रहा है। बता दें, कंपनी शेयर मार्केट में 21 दिसंबर 2022 को डेब्यू कर सकती है। वहीं, शेयरों का अलॉमेंट 16 दिसंबर 2022 को संभव है। 

1 शेयर पर 9 बोनस शेयर, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट

All E Technologies के आईपीओ के विषय में – 

1- All E Technologies प्राइस बैंड – 87 से 90 रुपये
2- आईपीओ ओपन डेट – 9 दिसंबर 
3- आईपीओ क्लोजिंग डेट – 13 दिसंबर 
4- आईपीओ लॉट साइज – 1600 शेयर 
5- रिटेल मिनिमम और मैक्सिम इंवेस्टमेंट – 1.44 लाख रुपये 
6- कहां होगी कंपनी लिस्ट – एनएसई एसएमई 
7- रिटेल इंवेस्टर्स कोटा – 35 प्रतिशत 
8- फेस वैल्यू – 10 रुपये 
9- स्टॉक अलॉटमेंट – 16 दिसंबर 2022
10- आईपीओ लिस्टिंग डेट – 21 दिसंबर 2022 
11-आईपीओ साइज – 48.20 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular