ऐप पर पढ़ें
Stock To Buy: अगर आप शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप सरकारी कंपनी के एक शेयर पर फोकस कर सकते हैं। यह शेयर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का है। दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज सेल के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। SAIL का शेयर आज गुरुवार को 84.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ₹105 के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है।
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
PhillipCapital के एनालिस्ट ने कहा कि ने एबिटडा में अनुक्रमिक मजबूत बाउंस बैक की सूचना दी जो अनुमान से थोड़ा अधिक है। कंपनी ने सरकार को भूमि की लाभ बिक्री पर ₹2.98 बिलियन के अनएक्सपेक्टेड मुनाफे की सूचना दी। सेल को कच्चे इस्पात का उत्पादन बीती तिमाही के दौरान 45.31 लाख टन से बढ़कर 47.08 लाख टन हो गया। वहीं, दिसंबर तिमाही में इसकी बिक्री 38.40 लाख टन से बढ़कर 41.51 लाख टन हो गई।
अडानी ग्रुप पर MSCI का यू-टर्न, इन 2 कंपनियों को दी मई तक की राहत
ब्रोकरेज का मानना है कि कर्ज पहले ही चरम पर पहुंच चुका है जबकि ईबीआईटीडीए के बढ़ने की ज्यादा गुंजाइश है। सेल अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले छूट और बेहतर वैल्युएशन पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसलिए हम इस शेयर पर ₹105 के टारगेट प्राइस के साथ ‘अट्रैक्टिव वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग’ के साथ ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है।