HomeShare Market₹9 पर आया ₹350 वाला यह स्टॉक, अब हर दिन हो रही...

₹9 पर आया ₹350 वाला यह स्टॉक, अब हर दिन हो रही खरीदारी, रॉकेट बना भाव, कंपनी को मिले 5 बड़े ऑर्डर

ऐप पर पढ़ें

Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं। इस वजह से कंपनी के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं। इस शेयर में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 11% से ज्यादा की तेजी रही और ट्रेडिंग के दौरान कीमत 9.56 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, मार्केट कैपिटल 11200 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया।

शेयर में तेजी की वजह
एक महीने से भी कम समय में सुजलॉन एनर्जी को 5वां बड़ा ऑर्डर मिला है। सुजलॉन ने सोमवार को बताया कि उसने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से विंड टर्बाइनों की अपनी 3 मेगावाट सीरीज के लिए ऑर्डर प्राप्त किया है। यह ऑर्डर कर्नाटक के कोप्पल में सेरेंटिका की आगामी 204 MW विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 3 MW की रेटेड क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ 68 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) की स्थापना पर जोर देता है। कंपनी ने ऑर्डर के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

डी-लिस्टिंग के मूड में यह कंपनी, शेयर में 20% की तूफानी तेजी, लगा अपर सर्किट   

डील की डिटेल
डील के तहत सुजलॉन इक्युपमेंट सप्लाई करेगी, जिसमें विंड टर्बाइन शामिल हैं। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग का भी काम करना है। वहीं, प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद कंपनी ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सेवाएं भी देगी। एक बार प्रोजेक्ट लागू हो जाने के बाद इस बड़ी विंड एनर्जी स्कीम में लगभग 168 हजार घरों को बिजली सेवाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही सालाना लगभग 6.63 लाख टन CO2 उत्सर्जन को कम करने का अनुमान है।

अडानी के सबसे सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹300 पर जाएगा भाव

शेयर का परफॉर्मेंस
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार तेजी है। शेयर एक हफ्ते में 13% चढ़ चुका है। इसने एक महीने में 17% की तेजी दर्ज की है। तीन महीने की अवधि में निवेशकों को इस शेयर से 12% का रिटर्न मिला है। एक साल से तीन साल की अवधि में निवेशकों को 270% तक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें कि यह शेयर साल 2007 में 350 रुपये पर था। इस हिसाब से शेयर में 90% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular