ऐप पर पढ़ें
इस साल अब तक अपने निवेशकों को करीब 5 फीसद का निगेटिव रिटर्न देने वाले भारती एयरटेल के प्रति एक्सपर्ट बुलिश हैं। यह स्टॉक इस हफ्ते 870 रुपये तक पहुंच सकता है। गोल्डमैन सैश ने इस टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक को खरीदने की सिफारिश की है।
कंपनी के मुनाफे में 94% का इजाफा, अब होगा 10 हिस्सों में शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तय
इसके अलावा 30 एनॉलिस्टों में से 23 ने खरीदारी की सलाह दी है। इनमें से 10 विश्लेषकों ने Strong Buy रेटिंग दी है। वहीं, पांच ने बेचने और दो एनॉलिस्ट ने होल्ड रखने की बात कही है। अगर भारती एयरटेल के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले एक महीने में 1.64 परसेंट का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में इसने करीब 10 फीसद की बढ़त हासिल की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 860.55 रुपये और लो 628.75 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बता दें TRAI की रिपोर्ट की बात करें तो जियो और एयरटेल के यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, तो वही दूसरी ओर Vi के सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2022 में वोडाफोन आइडिया के यूजर्स में 2.47 मिलियन की कमी हो गई है। जियो और एयरटेल दोनों टेलीकॉम कंपनियां देश में 5G सर्विस रोलआउट कर रही हैं।