HomeShare Market₹862 पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, निवेशकों ने जमकर...

₹862 पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब, GMP में तगड़ी उछाल

ऐप पर पढ़ें

Concord Biotech IPO: रेखा झुनझुनवाला सपोर्टेड कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। यह आईपीओ निवेश के लिए 4 से 8 अगस्त के बीच ओपन हुआ था। इस दौरान इस इश्यू को कुल मिलाकर 24.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। चूंकि, कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ अलॉटमेंट को 11 अगस्त को फाइनल रूप दिया गया था, अब निवेशकों का ध्यान आईपीओ के लिस्टिंग की तारीख पर है। कॉनकॉर्ड बायोटेक की शेयरों की लिस्टिंग 18 अगस्त, शुक्रवार को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है। 

Concord Biotech IPO GMP टुडे
Topsharebrokers.com के अनुसार, कॉनकॉर्ड बायोटेक IPO GMP आज ₹121 प्रति शेयर पर है। बाजार जानकारों के अनुसार, कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹121 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो 13 अगस्त के ₹125 के जीएमपी से ₹4 कम है। बाजार जानकारों ने कहा कि कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ जीएमपी आज ₹121 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹862 (₹741 + ₹121) होगा, जो कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ प्राइस बैंड से लगभग 16.33% अधिक है। बता दें कि कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹705 से ₹741 तय किया गया था।

₹3 के शेयर में 19% की तेजी, इस वजह से शेयर खरीदने को टूटे लोग, निवेशक मालामाल

Concord Biotech IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ को बोली प्रक्रिया के आखिरी दिन कुल 24.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ की रिटेल कैटेगरी को 3.78 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी को 16.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत निवेशकों का कोटा 67.67 गुना बुक किया गया। कर्मचारियों ने आवंटित कोटे से 24.48 गुना अधिक बोली लगाई। कंपनी ने आईपीओ में अपने कर्मचारियों के लिए 10,000 इक्विटी शेयर रिजर्व थे और उन्हें अंतिम ऑफर मूल्य पर प्रति शेयर 70 रुपये की छूट पर शेयर की पेशकश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular