ऐप पर पढ़ें
Paytm share price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के बोर्ड ने ₹850 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी दी दे दी है। इसके तहत कंपनी 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 850 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। इससे मंगलवार को दांव लगाने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 270 रुपये का मुनाफा भी हुआ। बावजूद निवेशक पेटीएम के शेयरों पर भरोसा नहीं जता पा रहे हैं और आज बुधवार को शेयरों ठंठा रिस्पाॅन्स दिखा। कंपनी के शेयर 0.82% की मामूली तेजी के साथ 543.95 रुपये पर खुले और फिर थोड़ी देर बाद ही 1.30% गिरकर 532.50 रुपये पर आ गए।
शेयर बायबैक की डिटेल
आपको बता दें कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। बोर्ड ने ओपन मार्केट के जरिए ₹850 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी है। न्यूनतम बायबैक साइज और अधिकतम बायबैक प्राइस के आधार पर कंपनी न्यूनतम 5,246,913 इक्विटी शेयर खरीदेगी। बायबैक के तहत कंपनी 810 रुपये की कीमत पर शेयर खरीदेगी। वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी ने शेयर बाजारों के जरिये पुनर्खरीद कार्यक्रम के लिये खुले बाजार मार्ग का विकल्प चुना है। यह प्रक्रिया अधिकतम छह महीने में पूरा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-नुकसान के बाद अब ₹400 के करीब पहुंच सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर! दांव लगाने पर डबल मुनाफा
आईपीओ था फ्लॉप
घाटे में चल रही डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने आईपीओ पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। नवंबर 2021 में पेटीएम की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। बता दें कि अपने आईपीओ प्राइस से कंपनी का शेयर 75% नीचे गिर चुका है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने 2021 के सबसे बड़े आईपीओ के जरिए ₹18,300 करोड़ जुटाए थे। पेटीएम का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। अब तक कंपनी का शेयर भाव इस स्तर तक नहीं आ सका है। कहने का मतलब ये है कि जिन निवेशकों ने आईपीओ पर दांव लगाया था, वो नुकसान में हैं।