ऐप पर पढ़ें
Multibagger stock: कोरोना काल में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक किलिच ड्रग्स (इंडिया) लिमिटेड का है। यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग ₹82 से बढ़कर ₹215 प्रति शेयर हो गया है। यह करीब 250 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है। मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों से स्मॉल कैप स्टॉक अपर सर्किट मार रहा है। आपको बता दें कि बुधवार शाम को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की गई।
लगातार दो दिन से अपर सर्किट: गुरुवार को शेयर बाजार के खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर मल्टीबैगर स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। वहीं, शुक्रवार को यह एनएसई पर ₹215.70 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंचा। इस तरह Q4 परिणामों की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों में स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
कंपनी के तिमाही नतीजे: मार्च तिमाही में किलिच ड्रग्स (इंडिया) ने ₹5.13 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं तिमाही में इसका एबिटा 71 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 8.12 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 35 प्रतिशत से बढ़कर ₹43.28 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 49 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की और यह ₹15.72 करोड़ रहा। FY23 में कंपनी का YoY एबिटा लगभग 40 प्रतिशत बढ़कर ₹21.77 करोड़ हो गया।