HomeShare Market₹800 पर हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, खुलने से पहले...

₹800 पर हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, खुलने से पहले ही चढ़ा ₹300 भाव, 17 जुलाई से मौका

ऐप पर पढ़ें

Netwen Tech IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है। 17 जुलाई से निवेश के लिए कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ (Netwen Tech IPO) ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 19 जुलाई तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹475-500 प्रति शेयर के तय की गई है। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज गुरुवार को 300 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 

इश्यू की अन्य डिटेल
कंपनी 631 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 206 करोड़ रुपये की ताजा इक्विटी शेयर बिक्री और प्रमोटरों द्वारा 85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है, जो कुल मिलाकर 425 करोड़ रुपये है। प्रमोटर संजय लोढ़ा, नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा, नीरज लोढ़ा और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल्स एलएलपी ओएफएस में भाग लेंगे।

टाटा के इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹7 करोड़, एक्सपर्ट बोले- अब ₹3200 के पार जाएगा शेयर, खरीदो

आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का
आईपीओ से पहले, एंकर निवेशकों को 14 जुलाई को बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी। नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹15,000 है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular