ऐप पर पढ़ें
Adani group stock: अडानी ग्रुप के शेयरों में इन दिनों तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में कई निवेशक इसे शानदार मौके की तरह ले रहे हैं तो कुछ में डर है। अगर आप भी अडानी के शेयरों में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर (Adani Ports and Special Economic Zone Ld) पर नजर रख सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि अडानी पोर्ट्स के शेयरों में इंट्रा डे में आज 8% की तेजी देखी जा रही है। अडानी पोर्ट्स के शेयर 605.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 40% टूट गया है शेयर
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयर अब तक 40% के आसपास टूट चुके हैं। इसका मार्केट कैप 1,27,955.83 करोड़ रुपये है। अडानी पोर्ट्स का 52 वीक हाई 987.90 रुपये है और 52 वीक लो प्राइस 394.95 रुपये है। 3 फरवरी को ही यह शेयर 52 वीक के लो पर पहुंचा था। यानी वर्तमान में यह शेयर अपने All time low से 53 पर्सेंट चढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें- अडानी बदलेंगे इस दिवालिया कंपनी की किस्मत! खबर सुन रॉकेट बना ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर
क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
जेएम फाइनेंशियल ने अडानी पोर्ट्स और एसईजेड पर ‘Buy’ रेटिंग दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने मार्च 2024 तक में 800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह वर्तमान प्राइस से लगभग 36 प्रतिशत अधिक है। घरेलू ब्रोकरेज ने कहा कि अडानी पोर्ट्स 16 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ, 15 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ, 15 प्रतिशत की एबिटा ग्रोथ और 13 प्रतिशत की पीएटी ग्रोथ, वित्त वर्ष 2023 में सालाना चक्रवृद्धि के साथ भारत में मार्केट लीडर बने रहेंगे।
अडानी का ₹4100 वाला यह शेयर हुआ 63% सस्ता, आज बना रॉकेट, एक साथ 25 एक्सपर्ट बोले- तुरंत खरीदो
जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि अडानी पोर्ट्स लिमिटेड वित्त वर्ष 24-25 में 26,100 करोड़ रुपये का ओसीएफ उत्पन्न कर सकता है और 12,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप 14,000 करोड़ रुपये का मुक्त लिक्विडिटी फ्लो होगा। जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि अडानी पोर्ट्स के फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति के चलते इसमें गिरावट है जोकि ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा।