ऐप पर पढ़ें
IDFC first bank share: शानदार तिमाही नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी रही। मंगलवार को यह शेयर 52 वीक के हाई पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.20 रुपये पर पहुंच गई। हालांकि, कुछ देर बाद मुनाफावसूली भी देखने को मिली। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपारिया ने कहा कि IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर बुलिश हैं। यह अल्पावधि में ₹68 से ₹70 प्रति शेयर तक बढ़ सकता है। इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी जाती है।
FD पर लोन लेना फायदे या नुकसान का सौदा? एक्सपर्ट से जानिए
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला है। इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 53 रुपये तय किया गया है। वहीं, टारगेट प्राइस 80 रुपये है। एक्सपर्ट के मुताबिक टेक्नीकली शेयर मजबूत है।
गजब का म्यूचुअल फंड: एक महीने में दिया 7.10% रिटर्न, इन दिग्गज शेयरों में भी लगा रखा है पैसा
जबरदस्त हैं नतीजे
IDFC फर्स्ट बैंक का मार्च 2023 तिमाही में कर पश्चात लाभ (पीएटी) 134 प्रतिशत वृद्धि के साथ 803 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इस तिमाही में लाभ 343 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि बैंक ने मार्च, 2023 तिमाही में अपना अभी तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ हासिल किया है। पूरे बीते वित्त वर्ष के लिए रिकॉर्ड प्रॉफिट 2,437 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 145 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।