HomeShare Market₹8 के शेयर ने 3 महीने में ही निवेशकों के 1 लाख...

₹8 के शेयर ने 3 महीने में ही निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹36 लाख, हर दिन लग रहा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न (Stock Return) दिया है। यह शेयर जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी का है। इसका नाम ईयंत्र वेचंर (Eyantra Ventures) है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 5% की तेजी के साथ 290.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

3 महीने में 1,475.61% का रिटर्न
कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 3 महीने में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 8.45 रुपये (2 जनवरी 2023) से बढ़कर वर्तमान प्राइस 290.70 तक पहुंच गया है। यानी इसने मात्र 3 महीने में ही अपने निवेशकों को 1,475.61% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। पिछले पांच दिन में ईयंत्र वेचंर का शेयर 21% चढ़ गया है। वहीं, महीनेभर में इस शेयर ने 164.75% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 3,303.98% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल की बात करें तो Eyantra Ventures के शेयरों ने 8,375.22% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। 

 UPI ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा चार्ज? यहां समझें सवाल-जवाब में हर एक बात, दूर होगा कन्फ्यूजन

लगातार चढ़ रहे हैं कंपनी के शेयर
Eyantra Ventures के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर तीन महीने पहले इस शेयर में किसी निवेशक ने एक लाख लगाए होते तो अब तक 36.33 लाख रुपये का फायदा हुआ होता। वहीं, सालभर पहले इस शेयर में 3 रुपये के भाव पर एक लाख रुपये लगाए गए होते तो उसे अब तक लगभग 97 लाख रुपये का मुनाफा होता। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular