ऐप पर पढ़ें
Bonus Share: शेयर बाजार में जिन कुछ पेनी स्टॉक के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहती है टापरिया टूल्स उसमें से एक है। कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को एक शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। अब 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है। बता दें, आज यानी 11 जुलाई को कंपनी Taparia Tools शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों की मची लूट
Taparia Tools की बोर्ड मीटिंग 30 मई 2023 को हुई थी। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड और 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देने का फैसला किया था। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 जून 2023 थी। वहीं, कंपनी ने 19 जून को ऐलान किया था कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2023 रहेगी। जोकि आज है।
ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का बुरा हाल, 3 दिन में 17 प्रतिशत गिरा भाव
एक्स-बोनस डेट पर अपर सर्किट पर शेयर
एक्स-बोनस डेट पर कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद Taparia Tools के शेयर का भाव 10.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 12.14 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 15.94 रुपये प्रति शेयर है।