HomeShare Market₹755 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- जल्द मिल जाएगा जबरदस्त मुनाफा

₹755 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- जल्द मिल जाएगा जबरदस्त मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

Stock to Buy: शेयर बाजार में लिस्टेड दिग्गज स्टील कंपनी JSW Steel के स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। साल-दर-तारीख (YTD) के आधार पर JSW Steel का शेयर 12 प्रतिशत तक टूट चुका है लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका भाव 700 रुपये के पार जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में यह शेयर बीएसई पर 682.95 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.21% की तेजी है। बीते साल अप्रैल महीने में शेयर 789.95 रुपये के स्तर तक गया था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर का मानना ​​है कि JSW Steel के शेयर की कीमत मीडियम टर्म में ₹755 के स्तर तक जा सकती है। यह 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी को दिखाता है। JSW Steel के शेयर प्राइस आउटलुक पर बोलते हुए प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने कहा- शेयर की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। हम इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हैं। इस शेयर को ₹650 के सर्पोटिंग लेवल को बनाए रखते हुए ₹755 का टारगेट प्राइस दिया जा रहा है।”

24 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, जल्द रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 9% चढ़ गया भाव

JSW स्टील हाल ही में एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड और हसौद स्टील लिमिटेड के मर्जर की योजना के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए खबरों में थी। JSW स्टील का जनवरी महीने का कच्चे इस्पात का उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़कर 18.91 लाख टन पर पहुंच गया था। एक साल पहले यानी जनवरी 2022 में कंपनी का उत्पादन 16.46 लाख टन रहा था। जनवरी, 2023 में कंपनी का क्षमता इस्तेमाल 99 प्रतिशत रहा, जो जनवरी 2022 में 96 प्रतिशत था।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular