HomeShare Market₹7500 तक जाएगा Tata का यह शेयर, कभी ₹90 थी कीमत, अब...

₹7500 तक जाएगा Tata का यह शेयर, कभी ₹90 थी कीमत, अब 606% का डिविडेंड भी दे रही कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Tata Group Stock: टाटा की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी के शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए ब्रोकरेज इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी के IPO और कई अहम डील की वजह से शेयर को बूस्ट मिल सकता है।

क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज शेयरखान का अनुमान है कि टाटा एलेक्सी के शेयर में तेजी आएगी और 7500 रुपये के भाव तक जा सकता है। इसके साथ ही शेयर के लिए होल्ड रेटिंग दी है। बता दें कि बीएसई पर शेयर की कीमत 7022.75 रुपये है। 17 अगस्त 2022 को शेयर की कीमत 10,760.40  रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, 26 दिसंबर 2022 को शेयर की कीमत 5708 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

अडानी के शेयरों में गिरावट का 6 कंपनियों ने उठाया फायदा! पैनल ने उठाए सवाल

डिविडेंड देगी कंपनी
टाटा एलेक्सी को मार्च तिमाही (Q4FY23) में 201 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह सालाना आधार पर 26% का ग्रोथ है। टाटा समूह की कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 160.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके साथ ही टाटा एलेक्सी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ₹60.60 प्रति शेयर या 606% के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

3 साल का रिटर्न
इस शेयर ने तीन साल की अवधि में निवेशकों को सेंसेक्स के मुकाबले 810 प्रतिशत तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल की अवधि में रिटर्न 92 प्रतिशत का रहा जबकि एक साल की अवधि में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला। साल-दर-दिन आधार पर यह शेयर करीब 12 प्रतिशत चढ़ चुका है। 2013 में इस शेयर की कीमत 90 रुपये के आसपास थी। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular