ऐप पर पढ़ें
Kaushalya Logistics IPO: कौशल्या लॉजिस्टिक्स के एसएमई आईपीओ को जबरदस्त रिस्पान्स मिला। बोली के तीसरे दिन यानी अब तक कुल 390.88 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह इश्यू निवेश के लिए 29 दिसंबर को खुला था और आज बंद हो गया। इसका प्राइस बैंड 75 रुपये तय किया गया था। बता दें कि इस इश्यू को एनआईआई निवेशकों ने सबसे अधिक सब्सक्राइब किया। ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था।
क्या चल रहा जीएमपी?
एनालिस्ट के मुताबिक, गैर-सूचीबद्ध बाजार में कंपनी के शेयर 55 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस 130 रुपये है। इस हिसाब से लिस्टिंग पर निवेशकों को 74% तक का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि अंतिम आवंटन संभवतः 4 जनवरी को किया जाएगा। कंपनी के शेयर संभवतः 8 जनवरी को लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के रेट में होगी कटौती? सरकार ने दिया बड़ा बयान
आईपीओ में 38.8 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 15 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। इश्यू के जरिए कंपनी की 36.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी अपने शेयर 71-75 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की और निवेशक एक लॉट में 1,600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे।
अगले 12 महीने में 61% टूट सकता है यह शेयर, ₹80 पर आएगा भाव! आपका भी है दांव तो पढ़ लें खबर
कंपनी का कारोबार
बता दें कि कौशल्या लॉजिस्टिक्स भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक है। यह क्लियरिंग और फॉरवर्डिंग सर्विसेज देती हैं। कंपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक और व्हाइट सामान उत्पादों की बिक्री में भी लगी हुई है। इसने FY23 के दौरान वाणिज्यिक संपत्तियों को किराए पर देने के व्यवसाय में भी कदम रखा है।