ऐप पर पढ़ें
बीएसएनएल (BSNL) ने Bondada Engineering को 34.45 करोड़ रुपये का काम दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी 16 नवंबर 2023 को दी है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को लक्षद्वीप में 5 साल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का काम मिला है। इससे पहले कंपनी को बीएसएनएल ने 381.27 करोड़ रुपये का काम दिया था। और भारती एयरटेल ने 1.37 करोड़ रुपये का काम मिला था।
लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, भाव 100 रुपये से कम
अगस्त में आया था आईपीओ
Bondada Engineering का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास 22 अगस्त 2023 तक निवेशक का मौका था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75 रुपये तय किया था। बता दें, Bondada Engineering के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का था। जिस वजह से निवेशक को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, बाजार से 47 प्रतिशत सस्ता
अपर सर्किट पर हैं शेयर
Bondada Engineering के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 401.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। Trendlyne के अनुसार बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 92 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, आईपीओ प्राइस बैंड से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 435 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।