ऐप पर पढ़ें
Jhunjhunwala Portfolio Stock: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (स्टार हेल्थ – Star Health) पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने अगले एक साल के लिए ₹700 के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। इसका मतलब यह है कि बीमा स्टॉक अपने वर्तमान प्राइस से 33 प्रतिशत चढ़ सकता है। निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 1.73 प्रतिशत गिरकर 517.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल की अवधि में स्टॉक में 23 फीसदी की गिरावट आई है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
स्टार हेल्थ का मानना है कि सामान्य बीमा (जीआई) प्लेयर बैंका ग्राहकों को जीवन बीमा (एलआई) प्लेयर की तुलना में बेहतर प्राइस प्रस्ताव दे सकते हैं। स्टार हेल्थ जल्द ही फिनटेक कंपनियों के साथ उनके बैलेंस शीट पर कोई जोखिम उठाए बिना गठजोड़ के जरिए प्रीमियम फाइनेंसिंग बिजनेस में प्रवेश करेगी। ऐसे में आनंद राठी भी इस शेयर पर बुलिश हैं और बाय रेटिंग दी है। आनंद राठी ने ₹723 के टारगेट प्राइस के साथ स्टार हेल्थ पर भी कवरेज शुरू किया है, जो 40 प्रतिशत की तेजी दिखा रहा है।
52% सस्ता हुआ यह शेयर तो बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- ₹425 पर जाएगा भाव, पिछले साल आया था IPO
एमके ग्लोबल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर पर 670.0 के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, वित्तीय सेवा क्षेत्र में सक्रिय कंपनी है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रमुख उत्पादों/राजस्व खंडों में 31-मार्च-2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए अर्जित प्रीमियम, ब्याज और लाभांश और शेयरों और सिक्योरिटी की बिक्री से आय शामिल हैं।