HomeShare Market₹718 से टूटकर ₹378 पर आ गया इस दिग्गज IT कंपनी का...

₹718 से टूटकर ₹378 पर आ गया इस दिग्गज IT कंपनी का शेयर, 1 लाख घटकर 52000 रुपये हो गया

Wipro Share Price: पिछले कई दिनों से विप्रो के शेयरों (Wipro share) में गिरावट देखने को मिल रही है। विप्रो के शेयर 1.15% की तेजी के साथ 379.40 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर पिछले कई सत्रों से गिर रहे हैं। लास्ट पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 6.99 पर्सेंट तक टूट गया। पिछले सप्ताह कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजें जारी किए थे। उसके बाद से शेयरों में गिरावट जारी है। हालांकि, आज मंगलवार को शेयर हरे निशान पर बंद हुए। 

विप्रो के प्रॉफिट में 9 प्रतिशत की गिरावट
पिछले सप्ताह कंपनी की तरफ से जारी किए गए तिमाही नतीजों के अनुसार सितंबर तिमाही में विप्रो के प्रॉफिट में 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि गैर-अमेरिकी बाजारों में आय घटने के चलते उसके शुद्ध लाभ में कमी हुई। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 2,649.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,930.6 करोड़ रुपये था। 

यह भी पढ़ें- लगातार टूट रहा टाटा ग्रुप का यह शेयर, 3 महीने के रिकॉर्ड लो पर गिरा भाव, दो दिन में ही तगड़ा नुकसान

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 22,539.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 19,667.4 करोड़ रुपये थी। विप्रो ने कहा कि दूसरी तिमाही में गैर-अमेरिकी बाजारों में उसकी आय में गिरावट हुई है। यूरोप में कमाई एक साल पहले के 918.6 करोड़ रुपये से घटकर समीक्षाधीन अवधि में 787.5 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका (एपीएमईए) क्षेत्र में आय घटकर 219.4 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 302.8 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबी इस कंपनी को खरीदेगी GAIL, रिलायंस और ओएनजीसी जैसे दिग्ग्जों को पछाड़ा, 9% चढ़ा शेयर

पैसे लगाने वालों को तगड़ा नुकसान
बता दें कि इस साल जनवरी में जिस किसी निवेशक ने विप्रो के शेयर में निवेश किया था। उसी तगड़ा नुकसान हुआ है और निवेश रकम लगभग आधी हो गई। दरअसल, कंपनी के शेयर 3 जनवरी को एनएसई पर 718.70 रुपये पर थे। अब यह 47% तक घटकर 379.40 रुपये पर आ गया। यानी अगर किसी निवेशक ने इस दौरान विप्रो के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम घटकर 52 हजार रुपये हो जाते। 

RELATED ARTICLES

Most Popular