ऐप पर पढ़ें
सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड (Siyaram Silk Mills Ltd Earnings) ने शनिवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है। क्वार्टर रिजल्ट घोषित होने के बाद ब्रोक्ररेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। बता दें, Siyaram Silk Mills Ltd में दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी पैसा लगाया है।
मार्च तिमाही के दौरान कैसा रहा प्रदर्शन (Siyaram Silk Mills Ltd Earnings)
जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही के दौरान Siyaram Silk Mills Ltd का नेट सेल्स 695 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की तुलना में इसी साल नेट सेल्स 10.6 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 121 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट प्रॉफिट 88 करोड़ रुपये रहा है।
150 रुपये तक जाएगा इस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश! झुनझुनवाला ने भी किया निवेश
710 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। एक्सपर्ट को भरोसा है कि Siyaram Silk Mills Ltd का शेयर 710 रुपये के लेवल तक जाएगा। बता दें, दिग्गज इनवेस्टर्स विजय केडिया ने भी इस कंपनी में पैसा लगाया है। उनके पास कंपनी के 5.05,000 शेयर हैं। उनकी कुल हिस्सेदारी 1.08 प्रतिशत है।
एक महीने में 21 प्रतिशत का रिटर्न
शुक्रवार को सियाराम मिल्कस के शेयर 1.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 568.25 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सियाराम सिल्क मिल्स का 52 वीक हाई 592 रुपये और 52 वीक लो 399 रुपये प्रति शेयर है।