ऐप पर पढ़ें
साल के आखिरी आईपीओ Sah Polymers की शानदार ओपनिंग हुई है। शुक्रवार को आईपीओ के पहले दिन 86 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ के तहत 56,10,000 शेयरों की पेशकश पर 48,04,470 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
ग्रे मार्केट में क्या हाल: Sah Polymers के ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी की बात करें तो 6 रुपये है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 70 रुपये के पार पहुंच सकती है।
बता दें कि आईपीओ के तहत 1.02 करोड़ नये शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। Sah Polymers के आईपीओ का अलॉटमेंट 9 जनवरी तक होने की उम्मीद है। पात्र निवेशकों को 11 जनवरी तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिलेंगे। शेयर की लिस्टिंग 12 जनवरी, 2023 को होने की उम्मीद है।
वहीं, पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहा है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया ऑफर का रजिस्ट्रार है।