HomeShare Market₹7 के शेयर का तूफान, एक दिन में 15% का दिया रिटर्न,...

₹7 के शेयर का तूफान, एक दिन में 15% का दिया रिटर्न, इस ऐलान का असर

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन काफी बढ़िया रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार गुलजार रहा तो कई पेनी स्टॉक्स में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। ऐसा ही एक स्टॉक NOIDA टोल ब्रिज कंपनी का है। इस स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक ने सिर्फ एक दिन में निवेशकों को 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

शेयर का क्या भाव: बीएसई इंडेक्स पर NOIDA टोल ब्रिज कंपनी का स्टॉक प्राइस 7.73 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 13.01% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, कारोबार के दौरान यह तेजी 15 फीसदी से ज्यादा की थी। इस दौरान शेयर का भाव 8.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 144 करोड़ रुपये है। बता दें कि स्टॉक का 52 वीक हाई 10.24 रुपये है, जो 12 सितंबर 2022 को था। वहीं, 52 वीक लो की बात करें तो 3 जून 2022 को 5.56 रुपये पर था।

वजह क्या है: दरअसल, नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड ने बोर्ड मीटिंग के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने बीएसई को बताया-निदेशक मंडल की बैठक 14 फरवरी को निर्धारित की गई है। इस बैठक में 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के नतीजों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकथाम के लिए कंपनी की सिक्योरिटीज में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो बनी रहेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular