Tata Motors Share Tips: टाटा मोटर्स के शेयर में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है। आने वाले समय में यह शेयर (Tata Motors share price) 670 रुपये तक पहुंच सकता है। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 670 रुपये के टारगेट प्राइस ( Tata Motors target price) के साथ टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक को लेकर 63 एनॉलिस्ट बुलिश हैं। इनका औसत टारगेट प्राइस 589.02 रुपये है, जो स्टॉक ने अचीव कर लिया है।
इसके साथ ही कुल 33 मार्केट विशेषज्ञों ने टाटा मोटर्स पर अपनी राय व्यक्त की है। इनमें से 13 ने तुरंत खरीदारी और 14 ने जब भी मौका मिले, खरीदने की सिफारिश की है। दूसरी ओर, तीन विश्लेषकों ने होल्ड और इतने ही एनॉलिस्टों ने बेचने की सलाह दी है।
टाटा मोटर्स का शेयर होल्डिंग पैटर्न: टाटा मोटर्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं है और यह 46.39 फीसद है। विदेशी निवेशक जरूर इस स्टॉक पर फिदा हैं। मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने इसमें दिसंबर तिमाही के मुकाबले अपनी हिस्सेदारी 13.89 फीसद से बढ़ाकर 15.34 फीसद कर दिया है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी शेयर होल्डिंग 15.07 फीसद से बढ़ाकर 17.56 फीसद कर दिया है। इसमें 8.98 फीसद हिस्सेदारी म्यूचुअल फंडों की है। पहले यह 6.93 फीसद थी। अन्य की हिस्सेदारी 24.68 से घटकर 20.71 हो गई है।
टाटा के इस IPO ने डाली टाटा मोटर्स के शेयरों में ‘जान’, आईपीओ आने से पहले ही 40% चढ़े शेयर
टाटा मोटर्स डिविडेंड हिस्ट्री: अगर टाटा मोटर्स के डिविडेंड हिस्ट्री की बात करें तो 12 मई 2023 को कंपनी ने 100 फीसद डिविडेंड का ऐलान किया, जिसका एक्स-डेट 28 जुलाई 2023 है। इससे पहले 30 जून 2016 को कंपनी ने 10 फीसद, 29 मई 2014 को 100%, 29 मई 2013 को 100 फीसद और 29 मई 2012 को 200 फीसद डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
टाटा मोटर्स शेयर प्राइस हिस्ट्री: इस साल अब तक टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने करीब 50 फीसद का शानदार रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में यह करीब 45 फीसद उछला है। जबकि, पिछले 6 महीने में 53.50 फीसद की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 602.30 रुपये और लो 375.20 रुपये है।
टाटा मोटर्स 17 जुलाई से यात्री वाहनों के दाम बढ़ाएगी: टाटा मोटर्स 17 जुलाई से यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। यह बढ़ोतरी सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी। कंपनी अपने यात्री वाहनों के दाम औसतन 0.6 फीसद बढ़ाएगी। यह वृद्धि इलेक्ट्रिक वाहन समेत सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी। कीमत में वृद्धि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए की जा रही है। कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलिवरी पर कीमत वृद्धि का प्रभाव नहीं होगा।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)