ऐप पर पढ़ें
Tata Stock To Buy: मार्च तिमाही के नतीजों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर (Tata motors) में जबरदस्त उछाल है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर 4% से अधिक उछलकर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 537.15 रुपये पर पहुंच गया। इस तेजी के बीच एक साथ कई ब्रोकरेज ने शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।
गोल्डमैन सैक्स
गोल्डमैन सैक्स ने टाटा मोटर्स के जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेग्मेंट में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की है। ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस ₹550 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹600 प्रति शेयर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा: तीन बार बांटे बोनस शेयर, ₹14685 लगाने वाले बन गए लखपति, आपने भी लगाया है दांव?
नोमुरा
ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स की चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर जो उम्मीदें थीं, वैसी ही है। उम्मीद है कि मार्जिन सभी कंपनी के सभी सेक्टर में बढ़ेगा और कर्ज में कमी की वजह से स्थिति मजबूत होगी। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को ₹508 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹610 कर दिया है।
जेफरीज
ब्रोकरेज जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹665 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मार्च तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 47% बढ़ गया है। कंपनी का लक्ष्य FY24 में £2 बिलियन से अधिक का फ्री कैश फ्लो है।
मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज ने टाटा के इस शेयर पर ₹590 का टारगेट प्राइस तय करते हुए खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा- कंपनी के अलग-अलग सेग्मेंट के वॉल्यूम/मार्जिन में स्टेबल ग्रोथ के अलावा कर्ज में कमी का फायदा मिलेगा।
ICICI सिक्योरिटीज
ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदें रेटिंग बनाए रखी और टारगेट प्राइस को ₹608 से बढ़ाकर ₹620 कर दिया है। घरेलू ब्रोकरेज ने कहा-टाटा मोटर्स ने मजबूत प्रदर्शन किया है। टाटा मोटर्स के घाटे में चल रही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में भी स्थिति ठीक है।
मार्च तिमाही के नतीजे
बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 5,408 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चौथी तिमाही में आय बढ़कर 1,05,932 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 78,439 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने करीब 6 साल बाद 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।